India's Lovlina Borgohain has to face defeat in the 69kg category at the Tokyo Olympics on Wednesday. Lovlina was up against current world champion Busenaz Surmeneli of Turkey, which she lost 0-5. Even after the defeat, he won the bronze medal. Lovlina has become the third boxer to win a medal in boxing for India. Apart from Lovlina, Mary Kom and Vijender Singh had won medals for India in boxing. From Narendra Modi to Rahul Gandhi on his achievement, he has congratulated him on Twitter.
टोक्यो ओलंपिक्स में भारत की लवलीना बोरगोहेन को बुधवार को हुए 69 किलो ग्राम वर्ग में हार का सामना करना पढ़ा है। लवलीना का मुकाबला मौजूदा विश्व चैंपियन तुर्की की बुसेनाज सुरमेनेली से हुआ था जिसे वो 0-5 से हार गईं। हार के बाद भी उन्होंने ब्रॉन्ज़ मैडल अपने नाम किया। लवलीना भारत के लिए बॉक्सिंग में मेडल लाने वाली तीसरी बॉक्सर बन गई है। लवलीना के अलावा मैरी कॉम और विजेंदर सिंह ने भारत को बॉक्सिंग में मेडल जिताया था। उनकी इसी उपलब्धि पर नरेंद्र मोदी से ले कर राहुल गाँधी ने उन्हें ट्विटर पर बधाई दी है।
#LovlinaBorgohain #PMModi #TokyoOlympics2021